1400 शिक्षकों को कब मिलेगा बोनस?

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

मुंबई- पिछलें कई सालों से बीएमसी के 149 माध्यमिक स्कूलों के 1400 शिक्षकों को दीवाली का बोनस नहीं मिला है। जिसे देखते हुए इस साल शिक्षण समिति के सदस्य शिवनाथ दराडे ने बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त को एक पत्र लिख मांग की है की इस साल उन्हे दीवाली के बोनस दिया जाए । शिवनाथ दराडे ने साथ में सह भी कहा की अगर उनकी मांग 8 दिनों में नहीं मानी जाती तो स्कूलों के शिक्षक आंदोलन करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़