आमिर का मराठी प्रेम

मुंबई - बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री का चोली दामन का रिश्ता है। कई बार बॉलीवुड फिल्मों में भी मराठी गानों के तड़के देखने को मिलते है। अब एसे ही एक बॉलीवुड कलाकार में नाम जुड़ गया है आमिर खान का।

bollywoodhungama.com की एक खबर की माने तो आमिर अपनी फिल्म दंगल के साथ - साथ मराठी फिल्म ‘ती सध्या काय करते’ का ट्रेलर भी दिखाएंगे।

सतीश राजवाडे के निर्देशन में बने इस फिल्म में अंकुश चौधरी और तेजश्री प्रधान मुख्य भूमिका में होंगे। रिलीज होनेवाले सप्ताह में इस मराठी फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़