छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ सेल्फी लेना रितेश देशमुख को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी मांफी!

रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ तस्वीर खिंचाना अभिनेता रितेश देशमुख महंगा पड़ गया। इस तस्वीर को रितेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया जिसेक बाद उनके फॉलोअर्स ने उनकी निंदा करनी शुरु कर दी। मामले को बढ़ता देख रितेश ने मांफी मांग ली।

pic.twitter.com/M9BEbAIaTu

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 6, 2018

रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बना रहे हैं।जिसके चलते उन्होंने रायगढ़ किले में जाकर शिवाजी की प्रतिमा के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की,के फॉलोवर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इन सभी कलाकरों के लिए कड़ी सजा की मांग की वहीं ये सवाल भी किया की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद ये कलाकार प्रतिमा के करीब पहुंचे कैसे?

यह भी पढ़े- बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : राज्य सरकार की मेगा भर्ती, 72 हजार पदों के लिए मंगाए जाएंगे आवेदन

रायगढ़ प्राधिकरण के अध्यक्ष वाई छत्रपति संभाजी ने इस मामले जांच के आदेश दे दिए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़