नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से की गुपचुप शादी

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी के साथ पंजबी रीति-रिवाज के हिसाब से आज शादी कर ली है। उनकी शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया है। यह शादी इतने गुपचुप तरीके से हुई है कि किसी को कानो-कान खबर भी नहीं लगी है।

 नेहा ने ट्विटर पर अंगद के साथ शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, मैंने अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय लिया है। मैंने अपने खास दोस्त के साथ शादी कर ली है। हैल्लो मेरे पति अंगद।  

अब यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। शादी के जोड़े में नेहा और अंगद बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। नेहा की उम्र जहां 37 है वहीं अंगद उनसे 2 साल छोटे हैं। नेहा और अंगद की दोस्ती काफी पुरानी है और आज यह दोस्ती पति पत्नी के रिश्ते में तब्दील हो गई है। 

नेहा आखिरी बार फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नजर आई थीं, वहीं अंगद ने ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करते हुए एक्टिंग में कदम रखा था। उन्होंने रेमो डीसूजा की 'फालतू' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद 'उंगली', 'पिंक', 'टाइगर जिंदा है' में भी वे नजर आ चुके हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़