'जानवरों से भी बदतर हो गए हैं हम'

मुंबई - नए साल के जश्‍न पर बेंगलूरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। लेकिन इस घटना पर आए कुछ विवादित बयानों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। नेता हों या अभिनेता, हर किसी ने महिलाओं के साथ हुई इस बदसलूकी की भारी आलोचना की है। आमिर खान की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है।

अक्षय कुमार ने न केवल इस दुर्घटना पर अपना रोष जताया है बल्कि इस घटना के बाद महिलाओं के कपड़ों से जुड़े आए बयानों पर भी खासा गुस्‍सा जाहिर किया है। अक्षय ने यह वीडियो किसी फिल्‍मी हीरो की तरह नहीं बल्कि एक बेटी के पिता के तौर पर शेयर किया है। अक्षय ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ' बेंगलुरू घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि हम आगे नहीं बल्कि पीछे की तरफ जा रहे हैं। हम इंसान से जानवर बन रहे हैं, जानवर भी नहीं क्‍योंकि जानवर भी ज्‍यादा बहतर हैं शर्मनाक'।

अगली खबर
अन्य न्यूज़