दिलीप कुमार ने पोस्ट की तस्वीर

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • मनोरंजन

बांद्रा - मंगलवार को अभिनेता दिलीप कुमार के पैरों में सूजन आ जाने के कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्होने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि मेरी तबीयत अब ठीक है. मैं आप सभी का मशकूर हूं कि आपने हमेशा अपनी दुआओं में मुझे याद रखा।

@dilipkumar Health is wealth said somebody. Mein aap sabhi ka mashkoor hoon ki aapne hamesha apni dua'on mein mujhe yaad rakha. https://t.co/dWzxDpQiUa

अगली खबर
अन्य न्यूज़