बॉलीवुड पर भिनभिनाया डेंगू !

  • शुभांगी सालवे & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

खार - बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के खार स्थित घर पर डेंगू का लार्वा मिला है। सेन जिस बिल्डिंग में निवास करती हैं बीएमसी ने उस बिल्डिंग में डेंगू के लार्वा की जांच की थी। सेन ने बीएमसी की जांच में बाधा डाली, उन्हें विविध कारण देकर आठ दिनों तक रोके रखा। हलांकि इस पर सेन के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़