कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद एकबार फिर तूल पकड़ते जा रहा है। जहां एक इंटरव्यू में रितिक रोशन का बचाव उनके पिता राकेश रोशन ने किया था, तो वहीं रितिक भी उभरकर सामने आ गए हैं। उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए 3 पेज का लेटर ट्विटर पर शेयर किया है।
रितिक ने इस लेटर में कंगना का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा है और खुद का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि मेरे और उनके बीच में कभी वन एंड वन सवाल जवाब नहीं हुए। पर हां हमने एक साथ काम ( फिल्मों में) जरूर किया है। पर अकेले में हमारी कोई मुलाकात नहीं हुई। यही सच है।
रितिक ने आगे लिखा है मैं अफेयर के आरोपों से फाइट नहीं कर रहा हूं। और नाही एक अच्छा बच्चा बनने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे अपनी गल्तियों का एहसास है, मैं भी एक इंसान हूं।
इसके अलावा रितिक ने साइबर क्राइम का हवाला देते हुए कहा कि मैंने सारे डॉक्यूमेंट्स और इल्क्ट्रॉनिक डिवाइस उन्हें सौंप दी हैं और उनकी जांच पड़ताल जारी हैं। सच पर भरोसा रखता हूं और सच सामने आएगा। मैं अपनी पूर्व पत्नी (सुजैन खान) और पैरेंट्स (राकेश रोशन) का आभारी हूं जिन्होंने इस सिचुएशन में मेरा साथ दिया।
रितिक ने आखिर में लिखा है, मैं यहां पर किसी को जज करने नहीं आया हूं, लेकिन सच को सामने लाना पड़ेगा। अगर सच सामने नहीं आएगा तो इससे समाज परेशान होगा, मुझसे जुड़े लोग परेशान होंगे और मेरे परिवार वाले और बच्चे परेशान होंगे।
दरअसल कंगना रनौत ने फिल्म सिमरन के प्रमोशन के दौरान इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में रितिक के साथ ही उनके पिता राकेश रोशन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद यह मामला एकबार फिर गहमाने लगा।
लेटर पढ़ने के लिए यहां देखें-