अभिनेता इंदर कुमार का निधन

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इंदर कुमार का गुरुवार देर रात 12.30 बजे निधन हो गया। बताया जा रहा है की अंधेरी में उनके निवास स्थान पर उनको दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इंदर कुमार की उम्र 45 साल थी।

इंदर कुमार ने कई मशहुर फिल्मो में काम किया है। तुमको न भूल पाएंगे, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, तिरछी टोपीवाले जैसी फिल्मो में उनके अभिनय को काफी सराह गया। उनके घर में उन्हे बेहोसी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

हालांकी विवादो से भी इंदर का ना ता हमेशा बना रहा । इंदर कुमार पर कुछ साल पहले एक आगामी मॉडल के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का भी आरोप लगा जिसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया था।

ओम पुरी, विनोद खन्ना और रीमा लगु के बाद, इंदर चौथे बॉलीवुड अभिनेता है जिनका 2017 में निधन हो गया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

अगली खबर
अन्य न्यूज़