एक्टर को कभी अपनी कमजोरी और मजबूती के बारे में नहीं सोचना चाहिएः ऋषि कपूर

  • शिव कटैहा & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

ऋषि कपूर एक ऐसा नाम है जिसने ब्लैक इन वाइट सिनेमा से लेकर आजतक का तड़क भड़कवाला सिनेमा करीब से देखा है। जहां वे गानों पर थिरके तो उन्होंने संजीदा किरदार भी निभाए हैं। आज वे अपनी उम्र के हिसाब से किरदार निभा रहे हैं। पर कहना गलत नहीं होगा कि वे किरदार में जान फूंक देते हैं। देखा जाए तो बॉलीवुड में लगभग सभी एक्टर्स की मिमिक्री कर पाना आसान है, पर ऋषि कपूर एक ऐसे ओरिजनल कलाकार हैं जिनकी मिमिक्री कर पाना बिलकुल भी आसान नहीं। ऋषि कपूर आगामी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में एक पंजाबी लुक में नजर आने वाले हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि वे पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं। पर हां इतना तय है कि उनके किरदार में हमेशा अलगपन नजर आता है। ‘पटेल की पंजाबी शादी’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पेश है ऋषि कपूर की खास मुलाकात के प्रमुख अंश।  

इस फिल्म को करने की कोई खास वजह?

मैंने यह फिल्म सिर्फ परेश रावल के लिए की है। मैं चाहता था कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले। वैसे तो जवानी में हमने बहुत सारी फिल्में एक साथ की हैं। लेकिन इस फिल्म को करने का एक अलग ही मजा था।

फिल्म काई खास मेजेस देती है?

देखिए हमारी फिल्म मनोरंजन के लिए बनायी गयी है। फिल्म में मैने पंजाबी और मेरे दोस्त परेश रावल ने एक गुजराती का किरदार निभाया है। और हमसब एक साथ रहने का प्रयास कर रहे हैं।

आप और परेश ने पहले भी ऐसे किरदार निभाए हैं?

हम दोनों ने बार बार पंजाबी और गुजराती के रोल तो किये हिए हैं लेकिन इस बार क्या अलग किया है, उसके बारे में जानने के लिए फिल्म आपको देखनी पड़ेगी। पर इतना जरूर कहूंगा कि आपको फिल्म देखकर मजा आ जाएगा।  

इस उम्र में भी आप इतने एक्टिव है, अक्सर फिल्में करते रहते हैं?

खुद को खुशनसीब समझता हूं कि हमारे लिए ऐसे ऐसे किरदार लिखे जा रहे हैं। हमारी जितनी उम्र है इस उम्र में तो पहले के एक्टर रिटायर हो जाया करते थे। पर मैं अमिताभ जैसे एक्टर को धन्यवाद कहता हूं।  

हर फिल्म में अलग लगते हैं ?

मेरी कोशिश रहती है कि मैं हर फिल्म में अलग लगूं। ताकि लोगों को कुछ अलग देखने को मिले और वो बोर ना हों।

अपनी कमजोरी और मजबूती क्या मानते हैं ?

एक एक्टर को कभी भी कमजोरी या मजबूती के बारे में नहीं सोचना चाहिए। सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहिए।

फिल्म में शिल्पा शिंदे भी हैं, उनके बारे में बताएं?

हां उन्होंने फिल्म में डांस किया है, सुना है काफी फेमस हैं वो। उनके साथ भी काम करके अच्छा लगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़