मराठी थिएटर्स की गाड़ी पटरी पर - सुनील बर्वे

मुंबई - पांच सौ और हजार रुपए की नोट बंदी का असर मराठी थिएटर्स पर भी पड़ा, जिससे इनका कलेक्शन कम हो गया। लेकिन कुछ निर्माताओं की पहल पर अब ये असर कम होने लगा है, जिसमें अभिनेता और निर्माता सुनील बर्वे का नाम प्रमुख है। मराठी नाटक चलाने के लिए बर्वे ने टिकटों की बिक्री के लिए नकद रकम के अतिरिक्त सभी विकल्प आजमाए। जिससे ‘अमर फोटो स्टुडियो’ नाटक को युवा बहुत पसंद कर रहे हैं। इस बारे में ‘चाय चैट’ के दूसरे भाग में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए सुनील बर्वे ने कहा कि कुछ दिनों में नोट बंदी के हालात सामान्य होने पर थिएटर्स की गाड़ी फिर से पटरी पर आ जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़