पोरस, महाकाली, शनिदेव धारावाहिक के सेट पर भीषण आग

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • मनोरंजन

महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित उंबरगांव के देहरी में स्थित वृदांवन स्टूडियो में आज भीषण आग लग गई। इस आग ने अपने लपेटे में सोनी टीवी के पोरस, महाकाली और शनिदेव धारावाहिक के सेट को जलाकर राख कर दिया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है, पर इस हादसे स्टूडियो का बड़ा नुकसान हुआ है।

आग लगन की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी भी आग पर नियंत्रण पाने की जद्दोजहद जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पर ऐसा माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। स्टूडियो में पीओपी और  प्लास्टिक का ढेर था जिसकी वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़