‘जग्गा जासूस’ फिर आगे खिसकी

मुंबई - रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्मर जग्गाज जासूस की रिलीजिंग पर सस्पेंस बरकरार है। जग्गा जासूस 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली थी, पर खबरे आ रही हैं कि यह संभव नहीं है।  अगर सूत्रों की माने तो फिल्म जुलाई 2017 के पहले सप्ताीह में रिलीज हो सकती है।

दरअसल, फिल्मु की फाइनल कॉपी आने के बाद फिल्म‍ निर्माता फिल्मी रिलीज करने से पहले प्रचार के लिए पर्याप्त समय चाहते हैं। यदि फिल्म‍ की फाइनल कॉपी मिलने में देरी होती है तो फिल्मफ जग्गाि जासूस की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ सकती है। चर्चा है कि फिल्मि जग्गाह जासूस की रिलीज डेट को लेकर निर्देशक अनुराग बसु और जग्गाि जासूस की टीम के बीच विचार विमर्श जोर शोर से चल रहा है।


अगली खबर
अन्य न्यूज़