नक्सली समस्या से रूबरू करता ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

कलीना - थियेटर (नाटक) पसंद करने वाले लोगों के लिए रविवार का दिन अच्छा साबित हो सकता है। रविवार को मुंबई विद्यापीठ कलीना के अलकेश दिनेश मोदी इंस्टिट्यूट के सरस्वती सभागृह में दोपहर 3:30 बजे एक नाटक सादर किया जायेगा जिसका नाम ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ है। इस नाटक का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा किया जाएगा। यह नाटक देश की नक्सली समस्यों पर आधारित है तथा इसकी एंट्री फ्री है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़