'उंबरठा' नाट्य स्पर्धा का आयोजन

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

माहिम - रविंद्र नाट्य मंदिर में 'उंबरठा' नाट्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम यंत्रों से स्टेज को एक अलग रूप दिया गया था जो घूमता हुआ नजर आ रहा था। नेपथ्यकार देवाशीष भरवदे की संकल्पना पर इस नाटक का आयोजन हुआ। अनिकेत पाटील द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक में स्पिल्ट पर्सनालिटी डिसऑर्डर लड़कियों की कहानी प्रदर्शित की गई।10 दिसंबर तक दर्शक यहां नाटकों का आनंद ले सकेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़