विवादों में रजनीकांत की फिल्म 'काला', 101 करोड़ रुपयों की मानहानि का नोटिस!

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • मनोरंजन

रजनीकांत की आनेवाली फिल्म 'काला' एक बार फिर से विवादों में आ गई है , जहां फिल्म के कर्नाटक में रिलीज होने को लेकर पहले से ही सस्पेंस बरकरार है तो वही मुंबई के एक पत्रकार ने दावा किया है कि इस फिल्म में रजनी की भूमिका उनके पिता की कहानी है, जिसे सवर्णों के समर्थन के लिए गलत तरीके से पेश किया जा रहा है ।

दैनिक जागरण में छपी एक खबर के मुताबिक जवाहर नाडर का आरोप है कि फिल्म काला उनके पिता एस थिरावियम नाडर पर आधारित है और नकारात्मक भूमिका को दर्शाती है l जवाहर नाडर ने इस बाबत रजनीकांत और इस फिल्म से जुड़े लोगों को नोटिस भेजा है और कहा है कि अगर 36 घंटे के भीतर वो माफ़ी नहीं मांगते तो वो उनके विरुद्ध न्यायालय में जायेंगे और 101 करोड़ रुपयों की मानहानि का दावा भी करेंगे।

यह भी पढ़े- पेड़ से टकराई चंकी पांडे की बेटी अनन्या की कार

हालांकी की फिल्म के निर्माताओं का इस मुद्दे पर अभी तक जवाब नहीं आया है , लेकिन कर्नाटक में विरोध के बाद रजनीकांत की फिल्म के लिए ये एक और बड़ी मुसीबत बन सकता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़