'सैराट' की हिंदी रीमेक में काम करेंगी जाह्नवी कपूर , 1 दिसंबर से शूटिंग होगी शुरु !

मराठी सूपरहिट फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर सैराट फिल्म के हिंदी रिमेक में एक साथ काम करेंगे। बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से शुरु हो सकती है।

सैराट के मुरीद हुए बच्चन

शूटिंग मुंबई में होगी। ईशान और जाह्नवी की ये पहली फिल्म होगी। इसके पहले भी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने हॉट फोटो की वजह से सुर्खियों में रही थी।

इनकी शादी के मेहमानों की लिस्ट में शाहरुख औऱ सलमान !

100 करोड़ रुपये कमानेवाली सैराट पहली मराठी फिल्म

सैराट फिल्म को निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था। मराठी फिल्म इतिहास में ये पहली मराठी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का आकड़ा पार किया था। फिल्म के हिंदी रिमेक के राइट्स करण जौहर ने खरीद लिए थे। फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़