एकांकी स्पर्धा में अश्लीलता !

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

विले पारले - आयएनटी द्वारा आयोजित 'द लास्ट ट्राय' एकांकी स्पर्धा सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्पर्धा के पहले राउंड व पहले दिन कीर्ति कॉलेज के स्टुडेंट्स ने बोल्ड एकांकी सभी के सामने पेश की थी। जिसमें सिगरेट व शराब को प्रमुखता से दिखाया गया था। जिसके खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। लोगों का आरोप है कि कॉलेज स्तर पर क्या इतना बोल्ड होने की आवश्यक्ता है?

अगली खबर
अन्य न्यूज़