'पार्च्ड'..औरतों की दुखद दासतां !

  • शुभांगी सालवे & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

राधिका आप्टे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वो 'पार्च्ड' फिल्म को लेकर सुर्खियों जिसका वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें टॉपलेस राधिका और अदिल हुसेन के इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन ने 'पार्च्ड' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इसकी निर्माता हैं लीना यादव।

यह फिल्म 16 जून को यूएस में रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी राजस्थान के ‘उझास’ छोटे से गांव की तीन युवतियों कि कहानी है। 23 सितंबर को भारत में रिलीज हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़