रजनीकांत की नई फिल्म 'काला' का टीज़र लॉन्च!

सुपरस्टार  रजनीकांत की आनेवाली फिल्म  'काला' का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है।   इस यूट्यूब पर 17लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'काला' का टीज़र गुरुवार को लॉन्च हुआ।पीए. रंजीत द्वारा निर्देशित 'काला' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) से भागकर मुंबई पहुंचता है और धारावी का पावरफुल डॉन बन जाता है।

(Courtsey- Youtube)

इस फिल्म की काफी शुटींग मुंबई में भी हुई है।  फिल्म की टिजर के शुरुआत में नाना पाटेकर भी दिखाई दे रहे है।  टीजर की शुरुआत नाना पाटेकर के डायलॉग से होता है, जिसमें वो पूछते दिख रहे हैं: "ये काला कैसा नाम है?"

जब मुंबई की सड़को पर दिखे रजनीकांत

इसी के साथ धनुष ने अपने 67वें जन्मदिन पर इस फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल ने काम किया है.

अगली खबर
अन्य न्यूज़