बाहुबली 2 ने 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। अब तक ये रिकॉर्ड किसी भी भारतीय फिल्म ने नहीं बनाया था। इतना ही नहीं फिल्म के कलेक्शन के साथ साथ फिल्म को क्रिटिक्स भी सराह रहे है। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने इस फिल्म को लेकर ट्विट किया है।
ऋषि कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा ख़बरों में रहते हैं। उनकी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' जबसे आई है वो तबसे और भी खुल कर बोलने लगे हैं। कभी कड़वा तो कभी मीठा भी! फिलहाल, उन्होंने ट्वीट कर बाहुबली2 की खूब सराहना की है।
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘’ बहु’’-‘’त’’-बलि’’यां चढ़ेंगी फिल्मोंज की इस फिल्म की बिजनेस में बराबरी करने के लिए. यह एक भारतीय उत्सव. खुशी है कि इस फिल्म के बिजनेस का हिस्सा बना पाया"।
(मुंबई लाईव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)
नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें