ग्रामीण साहित्य संम्मेलन का आगाज

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

माटुंगा- माटुंगा के सांस्कृतिक कला केंद्र में तीन दिवसीय ग्रामीण साहित्य संम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है। इस सम्मेलन का उद्घाटन डॉ. नागनाथ कोतापल्ले के हाथों संपन्न होगा। 20 नवंबर से शुरु होने वाला यह सम्मेलन फ्री है। इस सम्मेलन में पुराने व नए मराठी गानों का समावेश होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़