तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम पहुंची दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर

125 साल पहले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव की नींव डाली थी। इसके साथ ही पुणे स्थित अधिक पूजे जाने वाले  दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर ने भी 125 साल पूरे कर लिए हैं।

इस अवसर पर असित कुमार मोदी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों के साथ दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। असित कुमार मोदी ने कहा, "हम सब यहां पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद अपने शो और अपनी टीम के लिए लेने आये हैं। यहां आकर हमें बहुत ही सकारात्मक वाइब्स मिलीं और यहां के लोग भी बहुत ही खुशनुमा हैं।  हमारे शो की आगे की यात्रा में हमें बप्पा का आशीर्वाद और मार्गदर्शन चाहिए।"

इस कहानी की शुरुआत होती है जब भिड़े और माधवी गोकुलधाम में हुए 15 अगस्त व जन्माष्टमी के  सफल उत्सवों पर खुश हो रहे होते हैं और अचानक पोपटलाल आकर उनसे 501  रूपए मांगता है क्योंकि वो दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के  125 साल पूरे होने की कहानी पर लेख लिखने के लिए पुणे जा रहा था। माधवी भी साथ जाने की बात करती है और धीरे धीरे भिड़े, सोनू, टप्पू, चम्पकलाल, गोली, गोगी, सोढ़ी और अंजलि भी वहां जाने का मन बना लेते हैं।

यह ट्रैक 21 और 22 अगस्त को रात 8.30 बजे सब टीवी पर प्रसारित होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़