फायनल में पहुंची 8 एकांकी

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

माटुंगा - तृप्ती प्रॉडक्शन द्वारा आयोजित पहली राज्य स्तरीय ओपन एकांकी स्पर्धा की पहली फेरी का नतीजा रविवार को आ गया है। पुणे, मुंबई, गोवा से आई 33 एकांकी में से 8 एकांकी को आखिरी फेरी के लिए चुना गया। सिडनैम कॉलेज की श्यामची आई, सीएचएम अक्षर की विभवांतर, जीरो बजट प्रोडक्शन की ओवी, प्रवेश मुंबई की बुंदे, एम डी कॉलेज की दप्तर, अनुभूती बदलापुर की इन सर्च ऑफ, खालसा कॉलेज की ऑरगैजम व अथक एकांकी को आखिरी फेरी के लिए चुना गया है। अंतिम फेरी का आयोजन बुधवार को शिवाजी मंदिर में किया जाना है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़