लो फिर आ गया साराभाई वर्सेस साराभाई

क्या आपको पता है सारा भाई वर्सेस साराभाई एकबार फिर आ रहा है? जी हां आपको हंसाने के लिए फिर साराभाई आ रहे हैं। इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस कार्यक्रम को शुरु करने से पहले जुहू के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जहां पर साराभाई वर्सेस साराभाई 2 के प्रोड्यूशर जेडी मजेठिया ने कास्ट का परिचय कराया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंडियन फैन्स कमाल के हैं, अगर वो आपको पसंद नहीं करते तो आप संमझ लो गए काम से, अगर वे आपको पसंद करते हैं तो जाकर भी आपको वापस आना पड़ेगा। हमने हमेशा से सोचा था कि हम साराभाई के साथ फिरसे वापसी करेंगे पर हमारे अंदर डर भी था कि क्या हम दोबारा जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे। अब हम पूरी तैयरी के साथ उतरे हैं। अब अापकी बारी है हॉटस्टार को डाउनलोड कर साराभाई वर्सेस साराभाई 2 को देखें।

अगली खबर
अन्य न्यूज़