टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन से टीवी जगत में सन्नाटा सा पसर गया है। पर जिस डॉक्टर ने कवि कुमार का इलाज किया था उनका चौकाने वाला बयान सामने आया है।
इसके साथ ही डॉक्टर रवि ने आगे कहा, कवि कुमार को तुरंत आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया और कृत्रिम तरीके से सांस देने की कोशिश की गई। अस्पताल लाते लाते उनकी ईसीजी सपाट हो गई थी, इसी वजह से उनकी मौत हो गई। अगर कुछ देर पहले डॉक्टर हाथी को लाया जाता तो वह आज हमारे बीच होते।
आपको बता दें कि कवि कुमार को लंबे वक्त से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसकी वजह से वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट से भी जल्दी घर निकल जाते थे। इसका खुलासा खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया है।