मैत्री सोसायटी कि इको फ्रेंडली दिवाली

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • पर्यावरण

गोरेगांव- बिंबीसार नगर के मैत्री सोसायटी में हर साल कि तरह इस साल भी इको फ्रेडली दीवाली मनाई गई। संवाद युवा संच द्वारा पिछलें 4 सालों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाई जा रही है। इस सोसायटी में फुल, रंग, कागज कि रंगोली बनाई गई। इस साल संवाद युवा संच ने एक सेल्फी प्वाईंट भी बनाई थी। संवाद युवा संच के अध्यक्ष अनिरुद्ध हलबे का कहना है कि पिछलें 4 सालों से वो इस तरह कि इको फ्रेडली दिवाली मनाते आ रहे है। दिवाली मनाने के साथ - साथ वो कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़