नाला बनती नदी...

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • पर्यावरण

दहिसर- कभी दहिसर की शान कहलानेवाली दहिसर नदी अब धीरे धीरे नाले के रुप में बदलती जा रही है। आए दिन बड़ी -बड़ी कंपनियों के कचरे इस नदी में फेके जा रहे है। जिससे ना ही सिर्फ नदी का पानी मैला हो रहा है बल्की आस पास के इलाकों में बदबू की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है। लोगों की मांग है की इस नदी के किनारे लंबी लंबी दिवार बनाई जाए और कंपनियों का गंदा पानी और कचरा इसमे ना आने दिया जाए, जिससे इस नदी का नाला बनने से रोका जा सके ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़