रिसायकलिंग मशीन बंद !

चर्चगेट – विश्व पर्यावरण दिवस यानी पांच जून को चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर बॉटल रिसायकलिंग मशीन स्थापित की गई थी। जो बीते कुछ महीनों से लोगों द्वारा उपयोग न किए जाने से बंद पड़ी है। यह स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मेकिंग इंडिया की पहली भारतीय बॉटल रिसायकल मशीन बनाई गई है। जिसमें बॉटल डालने पर एक कूपन निकता है जिसका उपयोग पानी बॉटल खरीदने या अन्य खाने पीने की चीजों में डिस्काउंट मिलता है। पर यह मशीन काफी समय से बंद पड़ी है।

वेस्ट्रन रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गजानन म्हापूतकर का कहना है कि तकनीकि खराबी की वजह से मशीन बंद है। जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़