विचार मंथन बैठक का आयोजन

दादर- महाराष्ट्र के 51 जातियों के सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहली विचार मंथन बैठक रविवार को दादर - नायगांव के श्रीकृष्ण मंदिर सभागृह में रखी गई। परिषद के कार्याध्यक्ष शंकर माटे ने कहा की राज्य में 51 जातियों को एक साथ लाकर उनका हक दिलाने के लिए हम कटिबद्ध है।

केंद्र सरकार से मांग-

2011 के जनगणना के अनुसार भटके-विमुक्त लोगों की संख्या जाहीर की जाए

भटके-विमुक्त राष्ट्रीय आयोग की स्थापना की जाए

राज्य सरकार से मांग

भटके-विमुक्तों के लिए स्वतंत्र मंत्रालय का निर्माण

भटके-विमुक्तों के लिए अलग से बजट बने

क्रिमीलेअर रद्द करे

अगली खबर
अन्य न्यूज़