गरीब बच्चों के लिए सार्थक पहल

परेल - जरूरतमंद बच्चों के इलाज के लिए फंड जमा करने को लेकर शनिवार को परेल के आईटीसी ग्रैंड मराठा में जेनेसिस फाउंडेशन द्वारा 40 सीईओ सिंग फॉर जीएफ किड्स के दूसरे सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली,मुंबई और बैंगलोर समेत तमाम शहरों के व्यवसायी शामिल हुए। यहां इनकी टीम के बीच गायन स्पर्धा हुई। स्पर्धा से जमा निधि को समाज के दुर्बल और गरीब बच्चों के इलाज के लिए खर्च किया जाएगा, जो की हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध गायक मिहीर जोशी ने किया। जिसमें भारतीय सूफी व शास्त्रीय गायक झूला खान, भारतीय व पाश्चात्य फुजन गायक लेसली लुईस और रिमिक्स व म्युजिक कंपोजर आशीष मनचंदा उपस्थित थे। टीम दिल्ली अर्थात दिल से ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तो मुंबई को दूसरा और बैंगलोर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर उपस्थित अभिनेत्री दिया मिर्जा ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए इसे गरीब बच्चों के लिए विशेष पहल बताया । जेनेसिस फाउंडेशन के संस्थापक प्रेमा सागर भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़