केशवसृष्टि पुरस्कार समारोह संपन्न

बांद्रा- सातवें केशवसृष्टि पुरस्कार समारोह का आयोजन रविवार शाम 6 बजे रंगशारदा सभागृह में किया गया। पुणे स्थित येरवडा के संपूर्ण विकास योजना के प्रमुख विजय शिवले के हाथों से इन पुरस्कारों का वितरण किया गया। मौके पर मुंबई भाजप अध्यक्ष आशिष शेलार और गोवर्धन इको व्हिलेज के अध्यक्ष गौरांग दास भी मौजूद थे। समारोह में नृत्यदर्पण एकडमी की ओर से `नृत्य गीत रामायण’ नाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़