लालबाग- गुरुकुल स्कूल ऑफ आर्ट के बाल चित्रकारों ने रविवार को हुई कानपूर में रेल हादसे में मारे गए लोगों को चित्रों के जरिए श्रद्धांजली दी। रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपूर में पटरी पर दरार पड़ने से हुए रेल हादसे के कारण 145 लोगों की मौत हो गई थी।