मुर्ति को आखिरी रंग देते मुर्तिकार ।

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

बांद्रा- नवरात्री आने में अब बस कुछ ही दिन बचे है । एसे में मुर्तिकार अंबे मां की मुर्ति को और भी आकर्षित बनाने में लगे हुए है । मुर्तिकार गणपति के विसर्जन बाद ही मां की मुर्तियां बनाने में लग जाते है । अलग अलग रंग के साथ मां की मुर्तियों को आभुषणों से भी सजाया जाता है ।

अन्य न्यूज़