अंधेरी के राजा की विदाई ।

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

अंधेरी - 15 दिनों तक मनभाव से बप्पा की सेवा करने के बाद सोमवार को ढोल ताशे के साथ अंधेरी के राजा को विदा किया गया । विदा करते समय भारी बारिश होने के बाद भी बप्पा के भक्तों में कोई कमी नहीं आई । बप्पा को आखिरी विदाई देने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही । आज सुबह 10 बजे बप्पा का विसर्जन किया गया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़