स्वामी समर्थ पालखी का आयोजन

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

प्रतीक्षानगर - दत्त जयंती के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर को शाम 7.30 बजे श्री स्वामी समर्थ पालखी का आयोजन किया गया। 13 दिसंबर को भंडारे का आयोजन भी किया गया है। श्री स्वामी समर्थ क्रीडा मंडल पिछले 10 सालों से इस तरह का आयोजन करता आ रहा है। मंडल के सदस्य दीपक शेट्ये का कहना है कि मंडल के सारे सदस्य एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित करते हैं।

अन्य न्यूज़