हाईवे के किनारे पतंग उड़ाना बन सकता है जानलेवा

  • सय्यद जैन & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

कुर्ला वेस्ट- हाईवे पर कई बच्चे पतंग ऊड़ाते हुए नजर आते है। ये बच्चे पतंग उड़ाने में इतना मशगूल हो जाते है की ना उनको गाडी दिखती ना कुछ। ये बच्चे ये भी भूल जाते है के वो कहाँ खड़े है। बच्चो की ये नादानी कभी भी जानलेवा बन सकती है। कार ड्राइवर शान शैख़ का कहना है की अगर बच्चे कभी पतंग को पकड़ते- पकड़ते कभी किसी गाड़ी का शिकाय हो गए तो दोषी हमे पाया जायेगा ना की इन बच्चो को।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़