खेल महोत्सव का आगाज

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

गोरेगांव - गोरेगांव पूर्व पांडुरंग वाडी सुराश्रम के सामने के मैदान में बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर गोरेगांव कला खेल महोत्सव का उद्घाटन सांसद गजानन कीर्तीकर के हाथों रविवार को संपन्न हुआ। इस महोत्सव में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक क्रिकेट, कुकिंग, चित्रकला, कैरम, बुद्धीबल,मेडिकल, पहलवानी, मेहंदी, रंगोली आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन नगरसेविका वर्षा टेबंववकर और शाखा प्रमुख स्वप्निल टेंबवकर ने किया है। इस महोत्सव में युवाओं के अलावा बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़