माघी बाप्पा के भक्तों भीड़

चेंबूर नाका - हर साल की तरह इस साल भी चेंबूर नाका अग्निशमन केंद्र के गणेश मंदिर में मंगलवार को माघी बाप्पा विराजमान हुए, बाप्पा के लिए मंडल को काफी अच्छे से सजाया गया था, इस मौके पर बड़ी संख्या में बाप्पा के भक्त पधारे। सुबह 7 बजे से मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां पर भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़