बालकों को कूल कूल रखेगी मेट्रो

मुंबई - बाल दिवस के निमित्त 12 नवंबर से 31 दिसंबर तक मुंबई मेट्रो वन प्रायवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने बच्चों को सिर्फ पांच रुपए में यात्रा करने की सुविधा दी है। यह सफर केवल शनिवार-रविवार और सार्वजनिक छुट्टी के दिन ही किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाईन कान्टेस्ट के विजेता को किडजेनिया का फ्री पास दिया जाएगा। साथ ही दिव्यांगों के 12 नवंबर के दिन एमएमओपीएल द्वारा मेट्रो जॉयराईड का आयोजन किया गया है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़