दिवाली पर अलीबाग टू मांडवा

  • सुनील महाडेश्वर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

बोरीवली - दिवाली के मौके पर महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल ने अलीबाग के लिए खास दिवाली पिकनिक टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर 30 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू होगा और पर्यटकों को लेकर मांडवा पहुंचेगा। जिसके बाद मुरूड-जंजिरा किले का दर्शन करवाया जाएगा। टूर में पर्यटकों को अलीबाग-रोहा मार्ग के सालवे गांव व बिर्ला मंदिर फिर अलीबाग,नागांव और किहीम ले जाया जाएगा। इस बारे में एमटीडीसी के 022-24211690/ 8422822028 इस सेंट्रल रिजर्वेशन क्रमांक पर कॉल किया जा सकता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़