सोमय्या मैदान में तिरुपति बालाजी के दर्शन

  • समीर करणूक & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

चेंबूर- तिरुमला तिरुपति देवस्थान और राधा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से मुंबईकरों को सोमवार से सोमय्या मैदान में तिरुपति बालाजी का दर्शन मिल सकेगा। 7 नवंबर से 12 नवंबर तक चूना भट्टी के सोमय्या मैदान में श्री वेंकटेश्वरा वैभव उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें तिरुपति बालाजी की प्रतिमूर्ति स्थापित की गई है। जो लोग तिरुपति नहीं जा पाते उनके लिए विशेष रुप से 5 दिवसीय विविध प्रकार की निशुल्क पूजा का कार्यक्रम रखा गया है। उत्सव के आयोजक व शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने बताया कि सोमवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस यहां दर्शन के लिए आएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़