साई कि पालखी में उमड़े भक्त

कोकण नगर: हर साल कि तरह इस साल भी रविवार को चेंबूर के कोकण नगर इलाके में साई पालखी का आय़ोजन किया गया था। इस पालखी में भक्तों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। कोकण नगर में हर पिछलें कई सालों से दिवाली के दिन साई कि पालखी निकाली जाती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़