पति की मंगल कामना के लिए करवा चौथ

मुंबई - बुधवार को करवा चौथ है, पति की लम्बी उम्र की कामना हेतु औरतें इस व्रत को रखती हैं। इस व्रत को निर्जला रखा जाता है। करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन किया जाता है। चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा होती है। पूजा के बाद मिट्टी के करवे में चावल, उड़द की दाल, सुहाग की सामग्री रखकर सास या सास की उम्र के समान किसी सुहागिन के पांव छूकर सुहाग सामग्री भेंट की जाती है।

इस साल करवा चौथ 19 अक्टूबर यानि बुधवार को मनाया जा रहा है। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम पांच बजकर 46 मिनट से लेकर छह बजकर 50 मिनट तक है। करवा चौथ के दिन चन्द्र को अर्घ्य देने का समय रात्रि 08.50 बजे है। इसके बाद पति को पत्नी को अपने हाथ से पहला निवाला खिलाना चाहिए और पानी पिलाना चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़