कोली खाद्य महोत्सव का आयोजन

वरली - वरली सी फेस पर आयोजित कोली खाद्य महोत्सव का इस बार चौथा वर्ष है। 4 से 6 नवंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय खाद्य महोत्सव का आयोजन युवा सेना की तरफ से किया गया है। महोत्सव में विविध प्रकार की मछली चखने को मिल रही है। कई स्टॉल्स महिला बचत गट द्वारा भी लगाए गए हैं। बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी में शामिल हो रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़