घाटकोपर में तोड़क कार्रवाई ।

घाटकोपर- घाटकोपर पूर्व में पटेल चौक पर बने बालाजी डोसा कॉर्नर पर बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई की । बीएमसी ने इस दुकान को तोड़ने का नोटीस पहले से ही दे दिया था । बीएमसी को पिछलें कई दिनों से गैरकानूनी दुकानों के बारे में शिकायत मिलती आ रही थी जिसपर बीएमसी ने ये कार्रवाई की ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़