पनवेल महापालिका क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के 31 नए केस, 3 की मौत

पनवेल (Panvel) महापालिका क्षेत्र में मंगलवार 17 नवंबर को कोरोना (Coronavirus) के 31 नए केस सामने आए हैं। साथ ही आज इस बीमारी से जहां 73 लोग रिकवर हुए हैं तो वहीं आज इस जानलेवा बीमारी से 3 लोगों की मौत हुई है। परने वाले लोग पनवेल,‌कामोठे और तळोजा के थे।  

पनवेल महापालिका क्षेत्र में नए कोरोना के मरीज पनवेल से 3, न्यू पनवेल से 1, खांदा काॅलनी से 1, कळंबोली से 2, कामोठे से 8, खारघर 15, तळोजा से 1 मरीज सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: मीरा-भायंदर में मंगलवार को COVID-19 के 30 नए केस, 2 की मौत

रिकवर हुए मरीजों में पनवेल से 4, न्यू पनवेल से 14 , कळंबोली  से 9, कामोठे से 35, खारघर से 10, तळोजा से 1 मरीज ने इस जान लेवा बीमारी को मात दी है।  

पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में अब तक दर्ज कुल 24478 कोरोना वायरस रोगियों में से 23508 मरीज घर वापस आ गए हैं और 570 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में पनवेल नगर निगम में कोरोना के 400 सक्रिय रोगी हैं।

यह भी पढ़ें: एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे कोरोना पॉजिटिव

अगली खबर
अन्य न्यूज़