172 बीएमसी स्कूलो में लगेगी सेनेटरी वेंडिंग मशीन

मुंबई, बीएमसी, सेनेटरीवेंडिंगमशीन , हेमांगीवरलीकर

मुंबई – अपनें स्कूलो में बीएमसी ने सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया है। बीएमसी के 172 स्कूलो में इस सेनेटरी वेंडिंग मशीन को लगाया जाएगा। बीएमसी शिक्षण समिति की अध्यक्षा हेमांगी वरलीकर का कहना है की सालभर के अंदर ही इन सेनेटरी वेंडिंग मशीन को स्कूलो में लगाया जाएगा। 172 स्कूलो में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने के लिए बीएमसी को 1 करोड़ 53 लाख का खर्च आएगा। हर महिने इन सेनेटरी वेंडिंग मशीनों से 16 लाख 10 हजार 200 सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल किया जाएगा।

हेमांगी वरलीकर ने बताया की प्रस्ताव को स्थाई समिति के पास भेजा गया था। जिसे स्थाई समिति ने मंजूर कर लिया है। जल्द ही इस कार्य की शुरुआत कि जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़