175 लोगों ने किया रक्तदान

शिवडी कोलीवाडा - संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से शिवडी पूर्व कोलीवाडा स्थित कोली समाज हॉल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह सात से 12 बजे तक यह शिविर चला। इसमें 175 लोगों ने रक्तदान किया। यह जानकारी फाउंडेशन के संचालक मोहन धुरी ने दी। इस शिविर में केईएम हॉस्पिटल के डॉक्टर भी शामिल हुए। शिविर में एकत्र हुआ रक्त केईएम हॉस्पिटल को भेज दिया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़