नरिमन पॉइंट - जल्द से जल्द अलिबाग से मुंबई के लिए बोट एंबुलेंस शुरु होने वाली है। यह घोषणा आरोग्यमंत्री डॉ. दीपक सावंत ने की है। इस सेवा के शुरु होने से समुद्र किनारों के गांव वालों को आपातकालीन परिस्थिति में हेल्थ सुविधा मिल सकेगी।